Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में एक सप्ताह पूर्व एक युवक की हत्या कर उसके शव को उसके साथियों ने कुएं में फेंक दिया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। शेष दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
बीती 16 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी विशाल उर्फ भरत रजक (25) पुत्र देव प्रसाद का शव गांव की गढ़ी पर स्थित पुराने किला के कुंआ में मिला था। उसके पिता ने पुत्र की हत्या का आरोप उसके चार साथियों पर लगाया था। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थी। टीम ने रवि पुत्र सुरेश व रामवरन उर्फ मामू पुत्र बाबूलाल को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। रविवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीसरे आरोपी धीरज निवासी सिकरीराजा को गांव के बाहर से एवं सोमवार की सुबह चौथे आरोपी शिवप्रताप सिंह निवासी सिकरीराजा को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717