रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मरीजों को पोषण कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने गोद लिए 10 टीबी मरीजों को पुष्टाहार सामग्री और कंबल वितरित किए।
बृहस्पतिवार को सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने कहा कि क्षय रोग एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर उपचार, नियमित दवा सेवन और संतुलित आहार से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। टीबी उन्मूलन में जनप्रतिनिधियों और समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने मरीजों से अपील की कि वे इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ लें। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केवल सरकारी प्रयास ही नहीं, बल्कि समाज के लोगों को भी आगे आना होगा। टीबी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है, ताकि मरीज बिना किसी संकोच के इलाज करा सकें। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीजों के लिए निशुल्क जांच, दवाएं और पोषण सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। पोषण और देखभाल से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे उपचार अधिक प्रभावी होता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को उपचार और देखभाल में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

अंत में पालिकाध्यक्ष द्वारा गोद लिए गए 10 टीबी मरीजों को पोषाहार और कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभिनय राजावत, पूर्व नगर अध्यक्ष अभय राजावत डॉ. उमेश, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, चीफ फार्मासिस्ट डॉ. पीएन शर्मा, टीबीएचबी देवेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, संजय प्रजापति, सचिन गुप्ता आदि रहे।





