पीड़ित ने की साइबर सेल में मामले की शिकायत
(ब्यूरो रिपोर्ट)
जालौन (उरई)। बैंक बंद होने पर उपभोक्ता ने खाता की जानकारी लेने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगाया। कस्टमर केयर के नाम पर गूगल से मिले गलत नंबर से बातचीत के दौरान हैकर ने उपभोक्ता का मोबाइल हैक कर 95 हजार रुपए निकाल लिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत साइबर क्राइम व कोतवाली पुलिस से की है।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीवाल निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनका भारतीय स्टेट बैंक व एचडीएफसी बैंक में जमा खाता संचालित हो रहा है। दोनों बैंक के खाते में एक ही मोबाइल नंबर लिकं है। बैंक बंद होने के कारण एचडीएफसी बैंक के खाते की जानकारी के लिए उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर का नंबर गूगल से निकाल कर फोन लगा दिया। बातचीत के दौरान फर्जी कस्टमर केयर के नंबर के आपरेटर ने उनका मोबाइल हैक कर लिया और पहली बार में 78 हजार 257 रुपये व तुरंत ही दूसरी बार में 16 हजार 743 रूपए निकाल लिए। जब उनके मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित उपभोक्ता ने अपने साथ हुई 95 हजार की ठगी की शिकायत भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के साथ साइबर क्राइम ब्रांच में भी की है।




