
Jalaun news today : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में मामा द्वारा की गई भांजे की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया .। पुलिस मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआं खेड़ा गांव के रहने वाले वीर सिंह ने अपने भांजे सुनील की बीती देर रात फावड़े से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आरोपी की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया था । उन टीमों को सफलता हासिल हुई और उन्होंने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया।