रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन पुलिस ने आज विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे वारंटी को कोतवाली पुलिस ने मोहल्ले से पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काशीनाथ निवासी चांद खां विभिन्न मामलों को लेकर न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था। शनिवार की सुबह चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि वारंटी अपने मोहल्ले में टहल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वारंटी चांद खां को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
जब चढ़ा शराब का नशा,,करने लगे अभद्रता, पुलिस ने की कार्यवाही
.
जालौन। शराब के नशे में मोहल्ले के लोगों के साथ अभद्रता व गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के कुठौंद बुजुर्ग निवासी नितेश कुामर व अंकित ने पहले तो साथ में बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद वह आपस में झगड़ा करने लगे। साथ ही शराब के नशे में रास्ते से निकलने वाले लोगों और महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे। मोहल्ले के लोगों ने जब उसे रोकना चाहा तो गाली, गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसकी सूचना मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।