Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं में लंबे समय से सार्वजनिक स्थल पर हार-जीत का खेल चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी ने गांव में हार-जीत की बाजी लगा रहे सात लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से 34 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोंच मार्ग स्थिति ग्राम खनुआं में लम्बे समय से हार-जीत का खेल चल रहा था ।गौशाला के पास लगे बबूल के पेड़ की छाया में आसपास के गांवों के लोगों भी किस्मत अजमाने आते थे। मुकबिर की सूचना पर छिरिया सलेमपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र, हमराही अंशुल राय, राज कमल व कुवंर पाल की टीम ने छापामारी की तथा गौशाला के पास लगे बबूल के पेड़ के हार जीत का खेल खेल रहे श्याम जी सिकरीराजा, गौरव उदोतपुरा, कमल तिलक नगर कोंच, पंकज कुमार भेंड कोंच, मानवेन्द्र भेंड कोंच, मुकेश कुमार गिधौसा, रणजीत गिधौसा को पकड़ लिया है। पुलिस को देखकर कुछ लोग मौक़ा पाकर फरार हो गए। पकड़े गये आरोपितों के पास से माल फड़ के रूप में 27730 रुपए व जामा तलाशी के दौरान 6 270 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews
मकर संक्रांति पर हुआ खिचडी और चाय का वितरण,,,
uttampukarnews