(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 हजार 110 रुपए नगद व ताश की गड्डी बरामद की हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार को सूचना मिली की नगर के मोहल्ला दबगरान में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार, चौकी प्रभारी अनिल कुमार हमराही खुर्शीद आलम, अमित कुमार, अक्षय कुमार, लवलेश कुमार, जयचंद, जितेंद्र कुमार की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से मकसूद, जब्बार, साहिद निवासीगण दबगरान, अमजद निवासी कडोद थाना बाडौली, जिला सूरत, गुजरात, शमशुद्दीन निवासी सागौर कुटी जनपद धार मध्य प्रदेश, इलियास निवासी शिवाजी मार्ग थाना देवपालपुर जनपद इंदौर मध्य प्रदेश, सब्बीर व फरमान निवासीगण नौसराबाद कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद देवास मध्य प्रदेश को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने मालफड़ व जमा तलाशी में 22 हजार 110 रुपये बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि जुआ खेलते हुए आठ लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 22110 रुपए बरामद हुए हैं।





