जालौन पुलिस ने पकड़े दर्जन भर जुआड़ी,, इतनी नगदी बरामद

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने ग्राम व्यासपुर में नाला के पास चल रहे जुआ के फड़ पर छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे 13 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाखा 47 हजार 700 रुपये नकद, सात बाइक व दो स्कूटी बरामद समेत मांेबाइल बरामद किए। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि ग्राम व्यासपुर में नाला के पास कई लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। जिसमें गांव के ही नहीं बल्कि अन्य गांवों के लोग भी मौजूद हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसएसआई गौरव मिश्रा, एसआई शैलेंद्र सिंह, राजेश कुमार को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा। जब पुलिस व्यासपुर नाला के पास सार्वजनिक स्थान पर चल रहे जुआ के फड़ पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से इंद्रजीत निवासी वरसेसी कोंच, सौरभ, चंद्रभूषण, अजय कुमार निवासीगण खरूसा एट, राघवेंद्र लहरियापुरा उरई, नीरज कुईया उरई, मंगल सिंह धंतौली जालौन, आकाश नया पटेल नगर उरई, राजेश धमनी उरई, सचिन गांधीनगर कोंच, विजय कुमार सुशील नगर उरई, दिव्यांशु नया रामनगर उरई, रामकुमार पाल टिमरौ डकोर को पकड़ लिया। जबकि मौका पाकर कुछ लोग भाग निकले। पुलिस ने जुए के फड़ से एक लाख 47 हजार 700 रुपये नकद, सात बाइक व दो स्कूटी, मोबाइल फोन समेत ताश की गड्डी बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment