जालौन पुलिस ने पकड़े जुआड़ी,, इतनी नगदी बरामद

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन पुलिस ने आज बंगरा मार्ग पर मोहल्ला शाहगंज में हार जीत लगाकर जुआ खेल रहे तीन लोगों को चौकी पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 5070 रूपए बरामद किए।
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि बंगरा मार्ग पर छह पुल के पास मोहल्ला शाहगंज में कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शाहगंज निवासी शौकीन शाह, साबिर शाह व उमर मुहम्मद को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने मालफड़ पर 3900 रुपये एवं जामा तलाशी में 1170 रुपए व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।