जालौन पुलिस ने पकड़े जुआड़ी,, इतनी नगदी हुई बरामद

Jalaun news today । जालौन में सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगा रहे तीन लोगों को चौकी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपार्ट दर्ज की।
चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह को सूचना मिली कि पहलवानबाड़ा में राजेश कुमार के मकान के पीछे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही वह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते हुए वहां जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से सोनू प्रजापति चुंगी नंबर चार, अतुल कुमार निवासी जोशियाना व अंकुश निवासी हरीपुरा को पकड़ लिया। जबकि कुछ लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने मालफड़ पर 3340 रुपये व जामा तलाशी में 430 रुपये समेत मोबाइल फोन व ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस तीनों आरोपियों को कोतवाली लाई जहां उनके खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment