रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today ।जालोन क्षेत्र में दलित युवक के साथ मारपीट के मामले में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे वारंटी को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी समसुद्दीन ने कोतवाली क्षेत्र में दलित युवक के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी थी। इस मामले में वह न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त वारंटी अपने गांव में है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारंटी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।