जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश अरेस्ट,,पैर में लगी बदमाशों को गोली

रिपोर्ट बबलू सेंगर

जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश अरेस्ट,,पैर में लगी बदमाशों को गोली,,एसपी ने दी विस्तार से जानकारी

Like & subscribe & share

Jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जालौन पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिनके पास से पुलिस ने एक बाइक दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो बदमाश कोंच पुलिस से भागकर जालौन की ओर आ रहे थे जिसकी सूचना कोंच पुलिस ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल आनंद सिंह एसएसआई संजय यति पुलिस टीम के साथ उदोतपुरा के पास पहुंच गए जहां पुलिस ने कोंच से आ रहे बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और वहां से भागने लगे। पुलिस टीम ने भी घेराबंदी कर फायर किया। जिसमें गोली भाग रहे बदमाशों के पैर में लगी। पुलिस ने भाग रहे बदमाश सुनील शाह व रोशन कुमार निवासी बउआरा थाना बखरी जिला बेगूसराय बिहार को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस समेत 1000 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।