दर्जन भर तार के बंडल, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद
Jalaun news today । लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय बिजली तार चोर गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को जालौन कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम हथेरी ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 12 बिजली तार के बंडल, दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक चाकू बरामद किया।

उक्त मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तारों की चोरी होने की घटनायें घटित हुयी थी। इसके बाद से कोतवाली पुलिस बिजली तार चोरी करने वाले बदमाशों की सुरागरसी में लगी थी। बीती रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हथेरी ओवरब्रिज के समीप कुछ संदिग्ध युवक खड़े है। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां से राहुल बाल्मीकि पुत्र मुन्न निवासी लहार थाना लहार मप्र, जितेंद्र राठौर पुत्र रमेश राठौर निवासी मोहल्ला जनकपुरा कस्बा लहार मप्र, भारत बाल्मीकि पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला बिजली घर कस्बा व थाना भिण्ड मप्र, विशाल उर्फ बाबा पुत्र मनोज दुबे निवासी ग्राम अखदेवा थाना रावतपुरा मप्र व समय बाल्मीकि पुत्र संजय निवासी मुहल्ला रावतपुरा थाना लहार मप्र को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि वह ईको गाड़ी से तार चोरी करने जाते थे दो माह पूर्व ग्राम सालाबाद के खेतों से 8-10 विद्युत पोलों से तार चोरी किया था जिसे हथेरी के समीप बंडल बनाकर छिपा दिया था। हदरुख चौकी क्षेत्र में बस्तेवपुर बम्बा के पास भी लाईन काटी थी लेकिन वहां पर अचानक पुलिस आ गयी थी जिससे वह गाड़ी लेकर मौके से भाग गये थे। एसपी ने बताया कि जो तार बरामद हुआ है वह 4 कुंटल, 26 किलो 460 ग्राम है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी पांचों बदमाशों पर जनपद के थानों में मुकदमा पंजीकृत है।