रिपोर्ट बबलू सेंगर

पत्नी व भाइयों से विवाद के चलते मारपीट
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग मामलों में पत्नी व भाइयों के साथ विवाद के चलते मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी रेखा ने पुलिस को बताया कि उनके पति अक्सर घर में विवाद करते रहते हैं। जिसके चलते घर का माहौल खराब हो रहा है। रविवार की सुबह वह पति को समझा रही थी। तभी उन्होंने मारपीट कर दी। पुलिस ने पति के खिलाफ कार्रवाई की है। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी सुनील कुमार व अमरचंद्र दोनों भाई हैं। भाइयों के बीच पारिवारिक जमीन व घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बंटवारे को लेकर उनके बीच रविवार की सुबह हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई है।
महिला के साथ मारपीट का आरोप
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते दो युवकों द्वारा महिला के साथ मारपीट करने के मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी सबाना ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही राशिद उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। रंजिश के चलते अक्सर वह विवाद करते रहते हैं। रविवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी तभी राशिद अपने साथी सलमान निवासी तोपखाना के साथ वहां आया और विवाद करने लगा। रोकने का प्रयास किया तो उसने लाठी, डंडों से मारपीट कर धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
दो पक्षों पर कार्यवाही,, यह है आरोप
जालौन। अलग अलग मामलों में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पहलवानबाड़ा निवासी एक पक्ष के रविंद्र व महेंद्र एवं दूसरे पक्ष के रवि के बीच कुछ दिन पूर्व मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष रंजिश मान बैठे रविवार की सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर से हाथापाई हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है। उधर, मोहल्ला भवानीराम निवासी रामजी ने मोहल्ले के ही खुसनूर के साथ रंगबाजी दिखाते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
आपकी अपनी चैनल : up news sirf sach
