जालौन पुलिस ने लौटाई लोगों के चेहरों पर खुशी,,,साइबर क्राइम थाना ने 201 गुमशुदा मोबाइलों को किया बरामद

मालिकों को सौंपे गये फोन, खोजे गये मोबाइलों की कीमत 40 लाख बतायी जा रही

रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद की साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 201 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है।


इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने की शिकायतें साइबर क्राइम थाना जालौन में दर्ज कराई थी। इन प्रार्थना पत्रों के आधार पर, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना और उनकी टीम ने तत्काल कार्यवाही शुरू की। तकनीकी जांच, ट्रैकिंग और अन्य साइबर उपकरणों की मदद से पुलिस ने 201 मोबाइल फोन खोज निकाले।

पुलिस लाइन में आयोजित कायर्क्रम के दौरान सभी बरामद मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने जालौन पुलिस की तत्परता और मेहनत की खुलकर प्रशंसा की। कई लाभाथिर्यों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल पाएगा, लेकिन पुलिस की मेहनत से यह संभव हुआ।

एसपी जालौन ने कही यह बात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम थाना की यह उपलब्धि जनता के सहयोग और पुलिस की तकनीकी दक्षता का परिणाम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस में रिपोटर् दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उसे बरामद किया जा सके। इस कारर्वाई से एक ओर जहां लोगों का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है, वहीं साइबर क्राइम टीम की सक्रियता और तकनीकी दक्षता भी सामने आई है। जालौन पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्या, एसआई मो आरिफ, एएसआई प्रवीण कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शरद यादव, कांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेबल कृष्णवीर इंदौलिया, कांस्टेबल तिरवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment