जालौन पुलिस ने चलाया जुए के फड़ रोकने के लिए अभियान,, पकड़े इतने जुआड़ी

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस लगातार हार-जीत के खेल को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। रविवार की सांय को पुलिस ने ग्राम तांवा में सार्वजनिक स्थल पर खेले जा जुआ के फड़ पर छापामारी की।छापामारी की दौरान आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 14 हजार 860 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस अभियान चलाकर हार-जीत के खेल को बंद कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस लगातार छापामारी कर जुआड़ियो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है। रविवार की सांय करीब पौने 7 बजे ग्राम तामां में सार्वजनिक स्थल पर चल रहे हार-जीत के खेल छापामारी की।चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह की टीम ने छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे ब्रजराज पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी तांबा, विकाश पुत्र अनिल समाधिया निवासी तांबा, श्यामजी पुत्र उमेन्द्र निवासी सिकरी राजा, कृष्ण कुमार सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम सुढार, सुरेन्द्र पचौरी पुत्र हरिबाबू निवासी ताबां, मनीष पचौरी पुत्र लल्लू पचौरी निवासी ग्राम तांबा को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपितों के पास से मोबाइल फोन, ताश की गड्डी व 14860 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों के जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गये 6 लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जोर पकड़ रही अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग,,बच्चे बूढ़े और जवान,,हर वर्ग का मिल रहा साथ,,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe

Leave a Comment