Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में विभिन्न मामलो में हुए विवाद के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवा में सुरेश कुमार ने रविकांत के साथ शराब के नशे में मारपीट कर दी। जालौन निवासी बलराम शराब पीकर मोहल्ले में उत्पात मचा रहा था। अममरगढ़ में रोहित ने अपने ताऊ रामलला के साथ पारिवारिक कारणों के चलते मारपीट कर दी। आकाश निवासी मुहल्ला फर्दनवीस व योगेंद्र निवासी ग्राम वासोप थाना कोंच फर्डनवीस मोहल्ले में मारपीट कर रहे थे। पीड़ितों व मोहल्लेवासियों की सूचना पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस ने की तीन पर कार्यवाही
जालौन। अलग अलग मामलों में रंगबाजी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुँवरपुरा निवासी ज्ञान सिंह रंगबाजी को लेकर मोहल्ले के लोगों के साथ अभद्रता व गाली, गलौज कर रहा था। लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो मारपीट शुरू कर दी। जिस पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस बुला ली। उधर, मोहल्ला चिमनदुबे निवासी नदीम व रिजवान के बीच रंगबाजी को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों में हाथापाई व मारपीट होने लगी। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
