जालौन पुलिस ने अलग अलग मामलों में की कई पर कार्यवाही,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के अलग अलग मामलों में बंटवारे को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पहलवानबाड़ा निवासी अर्चना ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के ही शशिकांत व राहुल कुमार बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद करते रहते है। विवाद के चलते गुरूवार की सुबह उन्होंने माररपीट कर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा में अनिल कुमार व संदीप कुमार के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच हो रही मारपीट की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

मुकद्दमे में समझौता के लिए दबाव, मना करने पर मारपीट

जालौन। मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने एवं मना करने पर युवक के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी रामजी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही प्रशांत व छक्कू ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसी मुकदमे में समझौता करने को लेकर वह उस पर दबाव बना रहे थे। लेकिन वह समझौता करने से इंकार कर रहा है। आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह वह गांव में निकल रहा था तभी दोनों रास्ते में मिल गए और उस पर पुनः दबाव बनाने लगे। जब उसने समझौता करने से इंकार किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पत्नी व बहिन के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही

जालौन। अलग अलग मामलों में पत्नी व बहिन के साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी नेहा ने पुलिस को बताया कि उनका भाई मोनू व रिंकू अक्सर विवाद करते रहते हैं। वह समझाती है लेकिन मान नहीं रहे हैं। उल्टा उसके साथ मारपीट कर देते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह भाइयों ने घर के विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी। उधर, फर्दनवीस निवासी साधना ने बताया कि पति घर में विवाद करते रहते हैं। जिससे घर का माहौल खराब हो रहा है। गुरूवार की सुबह पति ने शराब के नशे में मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

राजधानी लखनऊ से प्रकाशित

Leave a Comment