जिला कारागार व वन क्षेत्र में सुधरेंगी व्यवस्थाएंःविधायक

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Orai / jalaun news today । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा जालौन उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को जेल विभाग व वन विभाग का स्थायी समिति में सदस्य नामित किया गया है। विधायक को समिति में सदस्य बनाए जाने से जिला कारागार में अब अन्य व्यवस्थाओं के सुधार पर भी ध्यान दिया जाएगा। साथ ही वन विभाग का सदस्य बन जाने से उनके विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण की विशेष निगरानी होने लगेगी साथ ही है वनों से कटने वाले अवैध पेड़ों पर रोक लगेगा। साथ ही लकड़ी माफियाओं पर भी कारर्वाई की उम्मीद बढ़ गई है। विधायक गौरीशंकर वर्मा अपनी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक विकास कार्य कराने में हमेशा आगे रहे हैं। उन्हें जेल व वन विभाग की समिति में जगह मिलने से वह अब और सक्रियता के साथ काम करेंगे।


