जालौन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने लाभार्थियों को वितरित किये पीएम आवास के प्रमाणपत्र,,

Jalaun Sadar MLA Gaurishankar Verma distributed PM Awas certificates to the beneficiaries.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। एक महिला लाभार्थी के आवास का भूमि पूजन किया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने लौना मार्ग पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की और उन्हें दूरदर्शी बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि रुपयों के अभाव में कोई व्यक्ति छत से वंचित न रहे जाए। कहा कि जालौन क्षेत्र में 2471 लाभाथियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाया गया है। आज देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और नई ऊचाईयों को छू रहा है।

उन्हें हर भारतीय की चिंता है और उनके कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के 40 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। योजना की महिला लाभार्थी सरला पत्नी प्रदीप कुमार के आवास का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर एसडीएम सुरेश कुमार, सीएलटीसी अनुज कुमार पालीवाल, मंडल समन्वयक हंसराज, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, जेई अरविंद कुमार, सर्वेयर जयपाल, सभासद अन्नू शर्मा, ललित शुक्ला, रवि कुशवाहा, जयकरन दोहरे, रमाकांत प्रजापति, रामू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment