(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब सुशासन और जन कल्याणकारी योजनाएं हैं। यह बात भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत ग्राम हरकौती में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कही।

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत ग्राम हरकौती में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज के समय ब्यूरोक्रेसी अधिक संवेदनशील हुई है। बैंक में काम करने वाले ग्राहकों के प्रति अधिक व्यावहारिक हुए हैं। मोदी की गारंटी का मतलब है सुशासन और जन कल्याणकारी योजनाएं। पिछले दस वर्षों के दौरान यह बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बदलाव आया है। चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, पेयजल की समस्याएं हों अथवा सरकारी सेवाओं में अमूल चूल परिवर्तन की बात हो। डबल इंजन की सरकार ने लोगों को रहने के घर दिये और खाने के लिए अनाज के साथ शुद्ध पेयजल व बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा के साथ स्वाभिमान से रहने व सुरक्षा की गारंटी दी है। उधर, विकास खंड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में आयोजित संकल्प यात्रा में ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को जो भी भरोसा दिलाया है, वह पूरा जरूर किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में विकास किया है और विदेशों में भी भारत का गौरव बढ़ाया है। संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

इस मौके पर गौरव गुर्जर, राजीव मिश्रा, सुभाष दुबे हरकौती, प्रशांत द्विवेदी, उपेंद्र गुर्जर, मनोज कुमार बादल, ऋषि श्रीवास्तव, संजीव तिवारी, सूर्य नायक, रमेश उदैनिया, सचिव प्रियंका धीमान, प्रधान अनीस, गजेन्द्र सिंह सेंगर कुठौंदा बुजुर्ग, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।





