रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में देर रात तक जागने के बाद घर में परिवार के सदस्य सो गए रात में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बक्से व अलमारी का ताला तोंड़कर लाखों का सामान पार किया। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी लालसिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात घर के पास ही नवरात्र में अचरी गायन का प्रोग्राम चल रहा थ। जिसमें परिवार के सदस्य भी अचरी सुनने के लिए चले गए थे। रात करीब दो बजे परिवार के सदस्य अचरी गायन से वापस घर आ गए और सोने के लिए चले गए। रात दो बजे जब वह लोग घर पर पहुुंचे तो सब ठीक था। लेकिन रात में किसी समय छत के सहारे अज्ञात चोर घर में घुस गए। देर रात तक जागने और गहरी नींद में होने के चलते किसी को आहट नहीं मिली। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे बृजबाला, मंगलसूत्र, कमरपेटी, नथ, 16 जोड़ी बिछिया, हाथ के दो कड़े समेत 20 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जब वह जागे तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। लोगों से पूछतांछ के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस से चोरी गए सामान को बरामद कराने की गुहार लगाई है। चोरी की सूचना पर हल्का इंचार्ज निसार अहमद ने मौके का मुआयना किया और चोरी की जानकारी ली है। कोतवाली वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही चोरों को पकड़कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।