ललितपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जालौन के बच्चों को मिला ये पुरस्कार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । मर्दन सिंह इंटर कॉलेज तालबेहट ललितपुर में आयोजित मंडलीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में यूपीएस लौना की कबड्डी की टीम फाइनल खेलते हुए उप विजेता बनी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडी बेसिक ने बच्चों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान देकर सम्मानित किया।
खेलों को बच्चों की रूचि को देखते हुए और बच्चों को खेल में करयिर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित कराया जाता है। मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मर्दन सिंह इंटर कॉलेज तालबेहट ललितपुर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लौना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया। टीम सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची। जहां उसका मुकाबला स्थानीय टीम से हुआ। फाइनल मुकाबले में टीम उपविजेता रही। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल व एडी बेसिक ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बच्चों की उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, डीसी प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे, जिला व्यायाम शिक्षक अभिनव दीक्षित, व्यायाम शिक्षिका ममता स्वर्णकार, प्रधान बलवान कुशवहा व प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बधाई दी।

Leave a Comment