गर्मी बढ़ने के साथ ही बिगड़ती जा रही जालौन की विद्युत व्यवस्था,,ट्रांसफार्मर की केबिल जली

Jalaun news today ।जालौन नगर में बुधवार को कांजी हाउस के पास रखे ट्रांसफार्मर के आसपास खुले तारों में आग लग गई। आग लगने के कारण केबिल जल गई। केबिल जलने के कारण आसपास की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पूरे दिन बिजली न आने के कारण दुकानदार परेशान हुए।
जैसे जैसे गर्मी प्रचंड हो रही है नगर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। बिजलीघर पर रखे ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण नगर में व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ध्वस्त रही। मंगलवार को ट्रांसफार्मर बदलने के कारण सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इसके बाद पूरी रात दो-दो घंटे के रोस्टर के हिसाब से कटौती होती रही। कटौती के चलते रात भर लोग घरों में सो नहीं पाए। बिजली की कटौती के चलते नगर में जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। वहीं, बुधवार की सुबह कांजी हाउस के पास रखे दो ट्रांसफार्मरों की केबिल में आग लग गई। केबिल में आग लगने के कारण सुबह आठ बजे से ही बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। तहसील के आसपास पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही। पूरे दिन बिजली न आने के कारण इंवर्टर भी जबाब दे गए। गर्मी के मौसम में बिजली न आने के कारण जनता में नाराजगी पनप रही है। अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो गुस्सा फूट सकता है। कांजी हाउस व कोंच चौराहे पर आई खराबी के चलते आधे नगर की बिजली आपूर्ति ठप रही जिससे गर्मी के मौसम में लोग परेशान हो गए। सुबह आठ बजे से गायब हुई बिजली अपरान्ह पांच बजे तक गायब रही।

Leave a Comment