राष्ट्रीय संगोष्ठी में यूपी का नेतृत्व करेंगे जालौन के प्रगतिशील किसान बृजेश त्रिपाठी,,,पढ़िये पूरी खबर

Jalaun's progressive farmer Brijesh Tripathi will lead UP in the national seminar, read full news

मिलेयनियर फार्म ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023 में शामिल होंगी देश की जानी-मानी हस्तियां

( ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today । देश में कृषि के क्षेत्र में होने वाले बदलाव और उनमें देश के प्रगतिशील किसानों के योगदान को महत्वपूर्ण मानते हुए उनके सम्मान में मिलेयनियर फार्म ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023 के लिए उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व करने वाले जनपद जालौन के प्रगतिशील किसान बृजेश त्रिपाठी निवासी ग्राम अकोडी बैरागढ़ को आमंत्रित किया गया है यह विशिष्ट कायर्क्रम आईएआरआई ग्राउंड नई दिल्ली में आयोजित कराया जाएगा।
देश की राजधानी दिल्ली में आठ दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में देश भर के कृषि वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसान आमंत्रित किए गए हैं जिनमें उत्तर प्रदेश से बृजेश त्रिपाठी निवासी ग्राम अकोढ़ी बैरागढ़ जनपद जालौन को आमंत्रित किया गया है जो कि जिले के लिए एक गौरव की बात है । बताया जाता है कि इस विशिष्ट कायर्क्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मत्स्य पालक पशुपालन और डेयरी मंत्री परसोत्तम रुपाला तथा ग्रामीण विकास राज्यमंत्री निरंजन ज्योति के अलावा और भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे।
गौरतलब हो कि प्रगतिशील किसान बृजेश त्रिपाठी ने बीते कुछ बरसों के दौरान कृषि के क्षेत्र में अनेकों अभिनव प्रयोग कर प्रदेश और देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर जहां कृषि को नए तरीके देकर किसानों का सम्मान और उनकी आय में वृद्धि करने का काम किया है उसको देखते हुए वह पूर्व में कई बार बड़े सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

Leave a Comment