पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को मिस एंड मिसेज इंडिया प्रतियोगिता का ऑडिशन आयोजित हुआ। इस ऑडिशन में फैशन का जलवा बिखर गया।

उल्लेखनीय है कि वीनस फिल्म एंड इवेंट्स एवं ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित हो रहे इस मिस एंड मिसेज इंडिया डेजल स्क्रीन 2025 का ऑडिशन राउंड आज फिनिक्स मॉल में आयोजित किया गया जहां पर लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्र की मिस एंड मिसेज कैटेगरी के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लखनऊ के फिनिक्स मॉल में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के संबंध में ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मिस एंड मैसेज इंडिया डीजल स्क्रीन 2025 की शो डायरेक्टर मौसमी चटर्जी ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 6 सितंबर को लखनऊ के एक प्रसिद्ध होटल में होगा और इस इवेंट में पूरे देश से तीन केटेगरी पार्टिसिपेट कर रही है। मिस कैटेगरी में 18 से 35 साल तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं वहीं मिसेज कैटेगरी में 21 से 60 साल तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

आज हुए इस ऑडिशन राउंड में फेमस कोरियोग्राफर गौरव शुक्ला फेमस फैशन डिजाइनर बुसरा अमीर एवं सो डायरेक्टर मौसमी चटर्जी मिसेज इंटरनेशनल ने सभी प्रतिभागियों को दो राउंड कैटवॉक राउंड एवं प्रश्न उत्तर राउंड में परखा और उनका विश्लेषण किया।

6 सितंबर को आयोजित होने वाली ग्रैंड फिनाले के संबंध में शो की डायरेक्टर मौसमी चटर्जी ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी दुबई के फैशन किंग हनीफ शेख फाउंडर चेयरमैन अमीरात होल्डिंग ग्रुप शिरकत करेंगे।

