जालौन के इस गांव में भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत हुआ जनचौपाल का आयोजन,,,

Jan Chaupal was organized in this village of Jalaun under Bharat Vikas Sankalp Yatra.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । केंद्रीय राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।


क्षेत्रीय ग्राम अकोढ़ी दुबे में भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। गांव में कई स्थानों तक अब भी पानी की पाइप लाइन नहीं पहुंची है। जिससे पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गांव में सामुदायिक शौचालय लगभग तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन अभी तक ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नामामि गंगे योजना के अंतर्गत एक माह में कार्य पूरा करा दिया जाएगा और हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। सामुदायिक शौचालय के उपयोग के लिए उन्होंने बीडीओ प्रशांत कुमार को निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय को तत्काल चालू कराया जाए यदि कोई कमी है तो उसे भी तत्काल दुरूस्त कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न की जाए।

कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देकर बताया गया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं वह पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं। यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है तो पात्र व्यक्ति आयुष्मान मित्र से संपर्क कर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीण ने केंद्रीय राज्य मंत्री से अधिक विद्युत बिल आने की शिकायत की और बिल भी दिखाए। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव में कैंप लगाकर बिजली बिल से संबंधित समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। अंत में गांव के दिव्यांग महेश कुमार याज्ञिक, रामनरेश कुशवाहा को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की चाबी सौंपी गई। इस मौके पर प्रधान कौशलेंद्र शरण, रामदयाल, सुरेश कुमार, भवानी, सुरेंद्र, कपिल, राहुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment