Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने महिला क्रिकेट अंडर 15 में चयनित होने वाली साहसी बिटिया को दिया आशीर्वाद,, किया यह वादा

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी ने आज उस होनहार बिटिया को सम्मानित किया जिसने अपने दम पर महिला क्रिकेट अंडर 15 में चयनित होकर समाज का नाम रौशन किया है। यूपी के राज्य मंत्री श्री सैनी ने उस साहसी बिटिया को आशीर्वाद देकर उसकी हौसलाअफजाई की और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।


उल्लेखनीय है कि यूपी के सहारनपुर जनपद के नकुड विधानसभा के हसनपुर गांव की रहने वाली वंशिका सैनी ने अपने समाज का नाम रोशन करते हुए अपनी मेहनत के दम पर महिला क्रिकेट अंडर 15 में जगह बनाई है । उस साहसी बिटिया के साहस की हौसलाफजाई करने के लिए आज आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।


आज हुए इस आयोजन में प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी मुख्य अतिथि रहे । राज मंत्री श्री सैनी ने साहसी बिटिया वंशिका को आशीर्वाद देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्यमंत्री श्री सैनी ने बताया कि उन्होंने साहसी बिटिया वंशिका सैनी को क्रिकेट किट देने के साथ ही उसे हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया है जो वह हमेशा उसके लिए करेंगे ताकि वह समाज प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।

ट्रक चालक हैं पिता

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार महिला क्रिकेट अंडर 15 में चयनित होने वाली बहादुर बिटिया वंशिका के पिता ट्रक चालक हैं और वंशिका ने अपने साहस का परिचय देकर ये सफलता अर्जित कर समाज का नाम रौशन किया है।

Leave a Comment