जालौन में अतिक्रमण पाए जाने पर चली जेसीबी,, हटाया गया अतिक्रमण

JCB started after encroachment was found in Jalaun, encroachment removed

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । विकास खंड के ग्राम प्रतापपुरा में खलिहान की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने खलिहान की जमीन की पैमाइश कराई। अतिक्रमण पाए जाने पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया गया।
ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में गाटा संख्या 283 खलिहान की जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण कृषि कार्य प्रभावित होने लगे थे। ग्रामीण पवन कुमार व राजाबेटा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। नायब तहसीलदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कानूनगो नरेंद्र सिंह, लेखपाल सुधा अग्रवाल, पूजा राजपूत व इंद्रपाल की टीम ने गाटा संख्या 283 खलिहान की जमीन के साथ पड़ोसी नंबर 284 की पैमाइश कराई। पैमाइश में टीम को खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण मिला। अतिक्रमण मिलने पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान कामता प्रसाद समेत शिकायतकर्ता व अतिक्रमणकारी की उपस्थिति में खलिहान की जमीन पर बनी दीवाल व अस्थाई निर्माण को जेसीबी लगाकर हटवा दिया। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हटाने के बाद टीम ने ग्रामीणों को निर्देशित कर कहा कि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करेगा। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है और शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। किसी ने पुनः अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment