
Jhansi news today । बुंदेलखंड क्रांति दल एवं सामाजिक संस्था “रघुराज” द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज, झांसी में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में झांसी की टीम ने निवाड़ी को 36-30 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले से पूर्व शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि “शहीदों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा, वे हमारे दिलों में अमर रहेंगे।”
फाइनल मुकाबले का शुभारंभ कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी नारायण श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. आरिफ कमाल, राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी, बुंदेलखंड छात्रसंघ अध्यक्ष राजू वंशकार, जिला उपाध्यक्ष राहुल त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, गजराज सिंह और अशोक वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

झांसी की ओर से नैतिक रायकवार ने सर्वाधिक अंक अर्जित किए, जबकि निवाड़ी के लिए खुशाल वर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैन ऑफ द मैच झांसी के नैतिक रायकवार रहे।
मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रैफरी की भूमिका मो. नईम मंसूरी, प्रतीक दीक्षित और गोलू परिहार ने निभाई, जबकि स्कोरिंग अंकित पटेल और स्पोर्ट्स ऑफिसर दीप्ति रजक ने की। टाइम कीपिंग आयुष तिवारी और स्कोर बोर्ड पर अनुज कुमार व प्राची झा रहे।
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में युवाओं और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।