पत्रकार व समाजसेवियों ने नवागत चौकी इंचार्ज बाबागंज से की मुलाकात,क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। शनिवार को थाना रुपईडीहा अंतर्गत नवागत चौकी प्रभारी बाबागंज शिवेश शुक्ला से क्षेत्र के पत्रकार व समाजसेवियों ने औपचारिक मुलाकात की। वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी संतोष मिश्रा के नेतृत्व मे न्यू मीडिया हाउस बाबागंज व आदर्श समाज सेवा समिति के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने नवागत चौकी प्रभारी बाबागंज शिवेश शुक्ला से औपचारिक मुलाक़ात की। इस दौरान चौकी इंचार्ज को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी शिवेश शुक्ला ने पत्रकारों व समाजसेवियों से चौकी क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों की जानकारी ली। चौकी प्रभारी शिवेश शुक्ला ने कहा कि चौकी क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना एवं हर किसी को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर आदर्श समाज सेवा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि व पत्रकार संतोष मिश्रा, प्रांतीय संगठन मंत्री बद्री सिंह, नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम, पत्रकार कौशलेन्द्र पाण्डेय, जिला कैमरामैन शाहिद हुसैन सहित रामबरन वर्मा, रामसूरत यादव, अरुण सिंह, डॉ रामगोपाल विश्वकर्मा, उमेश कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment