जूही परमार के साथ होगी ‘कहानी हर घर की’

रिपोर्ट रामबाबू

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Lucknow news today। हर घर की चारदीवारी के पीछे कई कहानियां छिपी होती हैं – ऐसी कहानियां, जहां औरतें चुप रहकर सबकुछ सहती हैं। कभी उन्हें नज़रअंदाज़ किया जाता है, कभी परिवार के लिए अपने सपनों से समझौता करना पड़ता है, और कई बार उनका साहस दुनिया की नज़रों से बिल्कुल अनदेखा रह जाता है। इसी चुप्पी को तोड़ने के लिए ज़ी टीवी अब एक नई पहल कर रहा है। ज़ी टीवी ला रहा है एक बिल्कुल अलग अंदाज़ का रियलिटी शो – कहानी हर घर की। मशहूर लोकप्रिय कलाकार जूही परमार इस शो की एंकर होंगी। यह शो भारत की महिलाओं को अपनी कहानियां खुलकर कहने का सुरक्षित और सम्मानजनक मंच देगा। ज़ी स्टूडियो के निर्मित इस शो का प्रसारण एक सितंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 6ः30 बजे ज़ी टीवी पर होगा।
वर्षों से जूही परमार अपनी दिलकश एक्टिंग और मज़बूत किरदारों के ज़रिए दर्शकों का भरोसा और प्यार जीतती आई हैं। इस शो में वे सिर्फ एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं, बल्कि ‘आपकी जूही‘ बनकर लौट रही हैं – एक श्रोता, एक साथी और एक मार्गदर्शक, जो महिलाओं के लिए ऐसा माहौल बनाती हैं, जहां वे खुद को सुरक्षित महसूस करें, उन्हें समझा जाए और उनकी आवाज़ सचमुच सुनी जाए। जूही परमार ने कहा, ‘‘अब तक मैंने ऐसे कई किरदार निभाए हैं जिनमें भारतीय महिलाओं की सच्ची भावनाएं झलकती हैं, लेकिन कहानी हर घर की मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें मैं असली कहानियों और असली जज़्बातों से सीधे जुड़ रही हूं। मैं ऐसे फॉर्मैट का हिस्सा हूं जो न सिर्फ प्रेरित करता है बल्कि घर-घर में समझ और संवाद को बढ़ावा देता है। और सबसे बड़ी बात यह है कि अब महिलाएं टोल-फ्री नंबर के ज़रिए भी अपनी कहानियां हम तक पहुंचा सकती हैं, जिन्हें संभवतः शो में शामिल किया जा सकता है।’’
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर राघवेंद्र हुंसूर ने कहा, ‘‘ ‘कहानी हर घर की’ सिर्फ़ एक शो नहीं है। यह एक सहारा है। इस शो में हम उन औरतों की कहानियां सामने ला रहे हैं जो रिश्तों, करियर और समाज के दायरों को लेकर संघर्ष कर रही हैं।’’ ज़ी टीवी के चीफ़ चौनल ऑफिसर मंगेश कुलकर्णी ने कहा, ‘‘ ‘कहानी हर घर की’ के ज़रिए हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं जहां उन बातों पर चर्चा हो सके जिन्हें भारतीय घरों में अक्सर दबा दिया जाता है। इसमें हम असली मुद्दों पर रोशनी डालेंगे और लोगों को अपनी सच्चाई कहने की हिम्मत देंगे।’’

Leave a Comment