जालौन नगर क्षेत्र में स्थित शनिधाम मन्दिर में आज से भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके शुरू होने से पूर्व बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।
Jalaun news today । जालौन नगर में मंगलवार को शनि जन्मोत्सव के दौरान शनिधाम गूढ़ा न्यामतपुर मंदिर में होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुई और नगर के विभिन्न मार्गाे से होकर शनिदेव मंदिर पहुंची। जहां भागवत व्यास द्वारा प्रथम दिन की श्रीमद् भागवत कथा का वर्णन किया गया।
शनि धाम मंदिर नगर व क्षेत्र में एकमात्र मंदिर होने से यह मंदिर कम समय में ही पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हो गया है यहां शनिवार के दिन भक्तों का ताता लगा रहता है। शनि मंदिर के महंत बृजेश महाराज लगातार मंदिर पर धार्मिक आयोजन कराकर लोगों को मंदिर से जोड़ने में अहम योगदान कर रहे हैं। शनि जन्मोत्सव पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन कराया जा रहा है। सोमवार की देर शाम नगर से होकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुई और छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी, तहसील रोड, काली माता मंदिर ,चुर्खी रोड होती हुई शनिदेव मंदिर पहुंची। कथा स्थल पर पहुंचने पर पहले दिन की कथा का श्रवण वृंदावन धाम से आए कथा व्यास रोहित रिछारिया ने कराया। इस मौके पर सिंटू महाराज, अनिल मिश्रा, चंद्रभान मिश्रा, भूपेश बाथम, सचिन, बालकराम, परीक्षित मुन्नी देवी त्रिपाठी, अनुराग तिवारी, मानवेंद्र परिहार, राजा भैया लहचूरा, राहुल, महेश ककैया, सुमन, सीता आदि मौजूद रहे।