(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन नगर के मोहल्ला घुआताल में किया जा रहा है। पहले दिन धूमधाम से नगर के विभिन्न मंदिरों से होकर कलश यात्रा निकाली गई। डीजे व बैंड-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्तिमय होकर झूमे।
नगर के मोहल्ला घुआताल में रूपनारायण विश्वकर्मा के आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में एकत्रित श्रद्धालुओं में महिलाओं ने विधि विधान से कलश में जल भरा और उन्होंने सिर पर कलश धारण कर यात्रा का शुभारंभ किया। कथाव्यास साध्वी निष्कम्प चेतना गिरी की अगुवाई में कलश यात्रा नगर के बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, नाना महाराज मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, सरस्वती माता मंदिर काली माता मंदिर से होकर कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण के महत्व के बारे में भक्तों को बताकर प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की। इस मौके पर पारीक्षित रूपनारायण विश्वकर्मा, उर्मिला, दीपेश कुमार, अमित कुमार, मयंक, रामलखन, रामनरेश, शिवकुमार, जितेंद्र, भावना, अमित,ृ पूजा, शिवमोहन, खुशबू अनुज आदि मौजूद रहे।