रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम दहगुवां में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसकी शोभायात्रा गाजे बाजे व धोड़े के साथ गांव में निकाली गयी जो कि ग्राम दहगुवां के लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए महावीर हनुमान मंदिर, बड़ी माता मंदिर , काली माता मंदिर , संतोषी माता मंदिर से पूरे गांव में होते हुए स्थित कथा स्थल के प्रांगण में पहुँची जहां कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं पुरुष पीले बस्त्रो को धारण कर महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती हुईं साथ चल रहीं थीं जबकि पुरुष माथे पर चंदन का लेप लगाकर हरि नाम का उच्चारण करते हुए यात्रा में शामिल रहे यात्रा में शामिल लोग डीजे व बैंड बाजों पर भजनों पर नाच रहे थे कलश यात्रा गांव में होते हुए पहले महावीर हनुमान मंदिर से बड़ी माता मंदिर फिर काली माता मंदिर फिर संतोषी माता मंदिर से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। जहां पूजन आदि के उपरांत श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करते हुए सौरापुर आटा से आए हुए भागवताचार्य रामरुप महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को कराया। पारीक्षत वैनी प्रसाद पाठक, व्यवस्थापक पूर्व प्रधान रणवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

