
Mahoba News Today । उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से एक बहुत ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महोबा जनपद के कुल पहाड़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता बेटे से कुछ काम करने की बात कहता था इसी के चलते बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरोलकलां गांव के रहने वाले रामपाल घर में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहां पहुंचे उनके नशेडी बेटे रामशंकर ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया और वह अपने पिता को तब तक पीटता रहा जब तक उनकी जान नहीं निकल गयी।

इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है।
4 साल पहले रेप के मामले में जेल गया था आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 साल पहले रामशंकर रेप के आरोप में जेल गया था तब उसके पिता ने जमीन बेचकर उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकलवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेल से छूटने के बाद भी जब बेटे की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ तब रामपाल उससे सुधरने की नसीहत देकर डांटते थे। आज उसी कलियुगी बेटे ने अपने हाथों पिता की जान ले ली।
महोबा पुलिस ने कही यह बात
थाना कुलपहाड़ क्षेत्रअन्तर्गत मंगरौल कलां से सूचना प्राप्त हुई कि पारिवारिक मामूली विवाद में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही पिता पर सोते समय लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी दुःखद मृत्यु हो गयी। सूचना पर शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करायी जा रही है, प्राप्त तहरीर के आधार पर बेटे के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, अभियुक्त की तलाश हेतु टीमे गठित कर दी गई हैं. प्राथमिक जांच में ग्रामीणों द्वारा अभियुक्त को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है, शीघ्र नामित अभियुक्त को हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।