
Barabanki news । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हुई एक व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है । पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि महिला और उसके प्रेमी को उसके पति ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था इसी के चलते उन्होंने पति को रास्ते से हटा दिया ।फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के बदोसराय क्षेत्र अंतर्गत हजरतपुर के रहने वाले कैलाश का शव बीते 18 जून को तालाब के किनारे पड़ा मिला था। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जब विवेचना शुरू की तो पुलिस को बड़े चौकानेवाले तथ्य मिले । इस संबंध में बाराबंकी पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान जब सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो उसमें चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ । इसके बाद मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल निकाली गई तो यह पूरा मामला लगभग खुलासे की ओर पहुंच गया। इसके बाद मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया और इसके कुछ देर बाद ही मृतक की पत्नी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए पूरी कहानी भी बयां कर दी।
एसपी ने दी विस्तार से जानकारी
बाराबंकी जनपद के बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई कैलाश नामक व्यक्ति की हत्या के खुलासे के संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी । एसपी बाराबंकी श्री सिंह ने बताया कि 18 जून को तालाब के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची और जब उसको चुनाव कराने का प्रयास किया तो वह है हजरत पुर के रहने वाले कैलाश की निकली एसपी बाराबंकी श्री सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी कैलाश ने इस घटना में पुरानी रंजिश के चलते 2 लोगों को नामजद कराया था और वह उन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए दवा भी बना रही थी जब पुलिस की विवेचना में लगी तो यह पूरे मामले की परत दर परत खुलती गई उन्होंने कहा कि जांच में प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी ने ही है पूरी हत्या की कहानी रचने के बाद स्वयं ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया ।
एसपी बाराबंकी ने बताया कि मृतक कैलाश ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था । इसके बाद उस ने अपनी पत्नी की पिटाई भी की थी । इससे पति-पत्नी के बीच तल्खी भी पैदा हो गई इसके बाद मृतक की पत्नी ने स्कूल के चपरासी राम कुमार के साथ प्रेम संबंध बना लिए और दोनों ने मिलकर कैलाश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद घटना में प्रयुक्त की गई गाड़ी व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।


