
कलियुगी पत्नी ने प्रेमी के हाथों उजड़वा ली अपनी मांग,,पत्नी समेत 3 अरेस्ट, यह बताई गई बजह,,देखिये पूरी खबर,,
Like & subscribe & share
Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिमांशु सोनकर की हत्या का पर्दाफाश आज पुलिस ने करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हिमांशु की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला हिमांशु की शादी पायल के साथ हुई थी । पुलिस का कहना है कि पायल एक महत्वाकांक्षी औरत है और उसके हिमांशु के एक रिश्तेदार आयुष के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था और उसका प्रेमी पायल से शादी करना चाहता था मगर पायल जब तक हिमांशु जिंदा है तब तक उसके साथ शादी करने को तैयार नहीं थी और उसने अपने प्रेमी आयुष से स्पष्ट कह दिया था कि जब तक हिमांशु रहेगा वह शादी नहीं करेगी और इसी के बाद हिमांशु को रास्ते से हटाने की रणनीति बनाई जाने लगी।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
हिमांशु की हत्या का खुलासा करने के बाद इस पूरे प्रकरण पर लखनऊ के डीसीपी पश्चिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती 21 तारीख को आयुष ने अपने एक साथी जैकी के साथ मिलकर हिमांशु को मन्दिर पर दिया जलाने के बहाने हनुमत धाम के पास बुलाया था और वहीं से उसे गोमती नदी में गिराकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी है जानते थे कि हिमांशु को तैरना नहीं आता और इसी के चलते उन्होंने पानी में डुबोकर हत्या करने का प्लान बनाया था। इस घटना के बाद जब हिमांशु के परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी उसके बाद उसकी हिमांशु की लाश हनुमत धाम के पास बरामद हो गई थी। तब पुलिस की टीमों ने अपना जाल फैला कर उसकी पत्नी समेत आयुष और जैकी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आप सभी को 76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं