
कलयुगी महिला ने कलंकित कर दी मां की ममता,, खबर देखकर आप भी हो जाएंगे परेशान,,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & share
UP News today। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक कलयुगी महिला ने मां की ममता के साथ नाम भी कलंकित कर दिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक 8 वर्षीय बच्चे की हत्या का खुलासा किया तब पुलिस कर्मी भी हैरान हो गए। पकड़े गए दोनों ने बताया कि बेटे ने उसे देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था इसी के चलते बेटे की हत्या कर दी। कलयुग की मां और उसके देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
आगरा जनपद में एक गांव में रहने वाला 8 वर्षीय बच्चा 29 नवंबर को अचानक घर से गायब हो गया था। परिवार वालों ने उसे बहुत तलाश किया मगर उसकी कोई खबर नहीं लगी । अभी परिवार वाले बच्चे के गम में उसे खोज ही रहे थे तभी गांव वालों ने बताया की बोरी में एक बच्चे की लाश मिली है। इस पर जब गांव वालो के साथ परिवार वाले दौड़े तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

कल तक खिल खिलाकर हंसने वाला उनका बेटा रौनक आज बोरे में मौत की नींद सो रहा है। इस दर्दनाक घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तब परत दर परत खुलती गई और जब पुलिस ने उस बच्चों की मां और उसके देवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
बच्चे की माँ के देवर से अवैध सम्बंध

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए महिला और उसके देवर ने पुलिस से हुई पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन बच्चों ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और वह किसी को बता ना दे इसी डर के चलते उसके देवर ने मोगरी से बच्चों की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
दो दिन छत पर रखा शव
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में आगरा के डीपी अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि महिला ने अपने देवर के माध्यम से बेटे की हत्या करने के बाद उसके शव को 2 दिन तक छत पर रखा और बाद में उन दोनों को यह लगा कि शव से बदबू आने लगेगी और वह पकड़े जाएंगे । इसी डर के चलते उन्होंने बोर में शव भरकर उसे फेंक दिया था।
दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में उसकी मां और कलयुगी चाचा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
