राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल का निधन,,राम की नगरी में दौड़ी शोक की लहर

आपका अपना पेपर

UP News today । एक दुःखद खबर राम मंदिर ट्रस्ट से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल का आज निधन हो गया है। वह काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी की बजह से अस्वस्थ चल रहे थे। और आज उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली । उनके निधन की सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य चौपाल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और आज उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद रामनगरी में शोक की लहर,राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी में छाया शोक, राम मंदिर आंदोलन से लंबे समय से जुड़े थे कामेश्वर चौपाल। श्री चौपाल बिहार प्रांत के रहने वाले थे राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कालेश्वर चौपाल, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा ।

राम मंदिर निर्माण के लिए रखी थी पहली ईंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल ने 9 नवम्बर 1988 को अयोध्या में राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के लिए नींव की पहली ईंट रखी थी और उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रथम कार सेवक का दर्जा दिया गया था। वह मूलतः बिहार के सुपौल के रहने वाले थे।

Leave a Comment