
Agra News Today । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर जमकर हंगामा किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा सांसद ने संसद में राणा सांगा के ऊपर दिए बयान से नाराज करणी सेना के पदाधिकारीयों ने आज उनके आवास पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की हालांकि पुलिस ने हंगामा करने वालों को संभालने का प्रयास किया मगर इसके बाद भी हंगामा कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने वहां रखी कुर्सियां और घर के शीशे तोड़ डालें।
संसद में दिया था बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद में बयान देते हुए कहा था कि भाजपा वालो का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। उन्होंने कहा था कि बाबर को यहाँ लाया कौन इसका जवाब देते हुए सपा सांसद ने कहा कि बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाये थे। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो । सपा सांसद के इस बयान के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों में काफी आक्रोश है और जगह-जगह उनका पुतला भी फूंका जा रहा है । इसी कड़ी में करणी सेना के पदाधिकारीयों ने आज यह उनके आगरा स्थित आवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।
अखिलेश यादव ने कही यह बात

सपा सांसद के आवास पर हुई इस घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हमे इतिहास के पन्नों को नहीं पलटना चाहिए भाजपा ने जब भी पन्ने पलटे हैं अपने राजनीतिक लाभ के लिए ही पलटे हैं । उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री उसी शहर में मौजूद थे इसका मतलब इसके लिए मुख्यमंत्री की सहमति रही है।