रिपोर्ट रामबाबू
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
UP T 20 news today /गेंदबाज़ों के धारदार प्रदर्शन और कप्तान रिंकू सिंह की नाबाद 78 रनों (48 गेंदों) की शानदार पारी की बदौलत मेरठ मावेरिक्स ने काशी रुद्राज़ को 7 विकेट से मात दी। यह मुकाबला 2025 एएनएएक्स यूपीटी 20 का 27वां मैच था, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मावेरिक्स ने शुरुआती झटके झेले और पावरप्ले में 26/3 पर लड़खड़ा गए। लेकिन इसके बाद कप्तान रिंकू और माधव कौशिक ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
10 ओवर के बाद स्कोर 53/3 था, लेकिन फिर रिंकू ने तूफानी अंदाज़ अपनाया। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए और 15.4 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुँचा दिया। माधव 20 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर उनके साथ खड़े रहे।
रुद्राज़ की ओर से सुनील कुमार ने पहले ही ओवर में स्वस्तिक चिकारा को शून्य पर चलता किया। इसके बाद अटल बिहारी राय ने 5 रन पर अक्षय दुबे को आउट किया। पावरप्ले के अंत तक रितुराज शर्मा भी 26 के स्कोर पर पवेलियन लौटे और मावेरिक्स मुश्किल में थे। लेकिन इसके बाद रिंकू और माधव ने पारी को संभाल लिया।
इस जीत के साथ मावेरिक्स 10 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मज़बूत हुए। वे लखनऊ फाल्कन्स, नोएडा किंग्स और गोरखपुर लायंस (सभी 8 अंक) से 2 अंक आगे हैं। वहीं काशी रुद्राज़ पहले ही 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं।
पहले बल्लेबाजी में रुद्राज की हालत पतली
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी रुद्राज़ की शुरुआत खराब रही। कार्तिक त्यागी की तेज़ गेंदबाज़ी और विजय कुमार की सटीक लाइन-लेंथ ने मेरठ को मज़बूत शुरुआत दी। त्यागी ने अभिषेक गोस्वामी को 6 रन पर स्लिप में कैंच कराया। इसके बाद उवैस अहमद भी खाता खोले बिना आउट हुए।
24/2 के बाद भव्य गोयल भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 6 ओवर में स्कोर 32/3 रहा। इसके बाद करण शर्मा ने एक छोर संभाला। कप्तान शुभम चौबे के साथ उनकी 54 रनों की साझेदारी ही रुद्राज़ की एकमात्र अच्छी साझेदारी रही।
करण ने 50 गेंदों पर 61 रन (5 चौके, 1 छक्का) बनाए लेकिन विजय कुमार ने उन्हें और रिषभ राजपूत को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। चौबे 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर त्यागी का शिकार बने।
त्यागी ने 4/33 और विजय ने 2/22 के आँकड़े हासिल किए। यश गर्ग और विशाल चौधरी ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। पूरी पारी में 50 डॉट बॉल डाली गई। नतीजा यह हुआ कि रुद्राज़ 20 ओवर में 135/8 ही बना सके।
संक्षिप्त स्कोर:
काशी रुद्राज़: 135/8, 20 ओवर (करण शर्मा 61, शुभम चौबे 29; कार्तिक त्यागी 4/33, विजय कुमार 2/22)
मेरठ मावेरिक्सः 139/3, 15.4 ओवर (रिंकू सिंह 78″, माधव कौशिक 34*: सुनील कुमार 1/13, रिषभ राजपूत 1/12)
परिणामः मेरठ मावेरिक्स 7 विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैचः कार्तिक त्यागी




