कार्तिक के चौके से काशी रुद्राक्ष की जीत की हैट्रिक

SM अरशद

Lucknow sports news। प्लेयर आफ द मैच कार्तिक यादव की शानदार गेंदबाजी 7 रन पर चार विकेट तथा शिवा सिंह के 8 रन पर दो विकेट एवं अभिषेक गोस्वामी के 34 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से बनाये गये 50 रन, कप्तान करन शर्मा के 41 गेंदों पर चार चौके और 3 छक्कों की मदद से बनाये गये 58 रन, एवं शुभम चौबे के 18 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से बनाये गये नाबाद 30 रनों की बदौलत काशी रुद्राक्ष ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 मुकाबले में नोएडा किंग्स को 88 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में काशी रुद्राक्ष ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में नोएडा किंग्स की पूरी टीम काशी रुद्राक्ष के धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 12 ओवर में मात्र 85 रनों पर सिमट गई। काशी रुद्राक्ष की ओर से कार्तिक यादव ने घातक प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए, जबकि शिवा सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन ओवर में आठ रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कार्तिक यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्राक्ष ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। कप्तान करण शर्मा (58 रन) और अभिषेक गोस्वामी (50 रन) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि मध्य ओवरों में विकेट गिरने से रन गति थोड़ी धीमी हो गई, लेकिन शुभम चौबे (30 नाबाद, 18 गेंदों पर) की तेज़ पारी ने स्कोर को सम्मानजनक बना दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सुनील कुमार ने पहली ही गेंद पर कप्तान शिवम चौधरी को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद भले ही अनिवेश चौधरी (33 रन) और राहुल राजपाल (22 रन) ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए, लेकिन काशी के गेंदबाजों ने तगड़ा पलटवार किया। खासकर स्पिनर शिवा सिंह (2 विकेट, 3 ओवर में सिर्फ 8 रन) और कार्तिक यादव (4 विकेट, 7 रन) ने नोएडा की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। पूरी टीम सिर्फ 85 रन पर ढेर हो गई। संक्षिप्त स्कोर- काशी रुद्राक्ष-173/6 रन। करण शर्मा 58, अभिषेक गोस्वामी 50, शुभम चौबे नाबाद 30 रन। गेंदबाजी-कार्तिक सिद्धू 2, प्रशांत वीर-1, नमन तिवारी-1, युवराज सिंह-1, करन शर्मा-1 विकेट। नोएडा किंग्स- 85/10 रन (12 ओवर)। अनिवेश चौधरी 33, राहुल राजपाल 22 रन। गेेंदबाजी-कार्तिक यादव-4, शिवा सिंह-2, सुनील कुमार-1, अटल बिहारी राय-1, शिवम मावी-1 विकेट।

Leave a Comment