जालौन के घाटे वाले हनुमानजी मन्दिर पर चल रही भागवत कथा में कथाचार्य ने सुनाई यह कथा

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के घाटे वाले श्री हनुमान जी मंदिर जोशियाना में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक दिलीप कुमार दीक्षित ने श्रीकृष्ण बाल लीला, कालियामसन मर्दन व गोवर्धन पूजा का सुंदर वर्णन किया गया।
नगर के मोहल्ला हरीपुरा में प्राचीन घाटे वाले श्री हनुमान जी मंदिर के जीर्णाेद्धार के बाद आयोजित भागवत कथा में दिलीप कुमार दीक्षित ने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे। वहां पर गोपिकाएं 56 प्रकार का भोजन रखकर नाच गाने के साथ उत्सव मना रही थीं। कृष्ण के पूछने पर उन्होंने बताया कि आज के ही दिन देवों के स्वामी इंद्र का पूजन होता है। इसे इंद्रोज यज्ञ कहते हैं। इससे प्रसन्न होकर इंद्र व्रज में वर्षा करते हैं, जिससे प्रचुर अन्न पैदा होता है। भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है। उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवर्धन पर्वत है। इसके कारण ही वर्षा होती है, अतरू हमें इंद्र से बलवान गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा कालिया मान मर्दन की कथा का भी वर्णन किया गया। इस मौके पर इस मौके पर पारीक्षित पुष्पा, संतोष, निशा, मंगल, पवन याज्ञिक, संतोष कुमार, श्याम कुशवाहा, धीरज साहू, सुरेश भगत, विशाल, उमेश सैनी, विनोद, अमित, लक्ष्मीकांत आदि लोग मौजूद रहे।

जोर पकड़ रही अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग,,बच्चे बूढ़े और जवान,,हर वर्ग का मिल रहा साथ,,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe

Subscribe our channel : up news sirf sach

Leave a Comment