रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के हनुमंत साधना धाम में आयोजित साप्ताहिक धार्मिक अनुष्ठान का समापन रविवार को दिव्य वातावरण में पंचकुंडीय हनुमंत महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। यज्ञाचार्य अनुज बाजपेई ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्णाहूति संपन्न कराई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
यज्ञाचार्य अनुज बाजपेई ने बताया कि हनुमंत महायज्ञ भारतीय सनातन परंपरा में विशेष महत्व रखता है। यह यज्ञ भगवान हनुमान की कृपा प्राप्ति, मानसिक शुद्धि, परिवार की सुख-समृद्धि और रोग-शोक के नाश के लिए किया जाता है। पंचकुंडीय यज्ञ में पांच प्रमुख अग्निकुंडों के माध्यम से आहुतियां अर्पित की जाती हैं, जिससे वातावरण भी पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। जब सामूहिक रूप से श्रद्धा और आस्था के साथ यज्ञ किया जाता है तो उसका पुण्य व्यापक होता है। श्रृद्धालुओं ने यज्ञकुंड के चारों ओर परिक्रमा कर सुख समृद्धि कीर कामना की। कार्यक्रम में 22वां वार्षिक सवामनी हवनोत्सव भी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। पूर्णाहूति के बाद सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन के दौरान संपूर्ण परिसर में भक्ति, वैराग्य और आनंद की भावनाएं व्याप्त रहीं। इस मौके पर रमेशचंद्र महाराज, सुशीला देवी, पारीक्षित माया देवी, शिवराम राठौर, मोहिनी, रानी, कविता, मिथलेश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
