Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कायाकल्प की टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,,परखी व्यवस्था,, दिए आवश्यक निर्देश

Jalaun news today । जालौन नगर में कायाकल्प पीयर असेसमेंट के तहत मंडल से आई तीन सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान टीम को सबकुछ ठीक-ठाक मिला। निरीक्षण के बाद टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


कायाकल्प पीयर असेसमेंट के तहत मंडल से आई 3 सदस्यीय टीम में रंजन कुमार कानपुर, डां अमित चित्रकूट और डां फीरोज फर्रुखाबाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने सर्वप्रथम साफ सफाई व्यवस्था को देखा। जिसमें अस्पताल के अंदर तो सफाई व्यवस्था ठीक मिली। अस्पताल परिसर के बाहर गंदगी मिलने पर उन्होंने बाहर भी नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में कुछ स्थानों पर बिजली की केबिल लटकी होने पर उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में वायरिंग को चैक करके दुरूस्त कराएं कहीं कट आदि हो तो वायरिंग को बदलवाएं और बिजली के केबिल लटकी नहीं होने चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। अस्पताल में इधर, उधर खड़े वाहनों को देखकर निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करें और वहीं वाहन खड़े। इसके अलावा अस्पताल गेट के बाहर लगे पोल से आने जाने वाले वाहनों को दिक्कत होती है। उन्होंने गेट के सामने लगे पोल को भी हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता देखी। जिसमें दवाओं का पर्याप्त स्टॉक मिला। मरीजों और तीमारदारों से भी व्यवस्थाओं को लेकर पूछतांछ की तथा चिकित्सालय के रिकार्ड का रखरखाव को देखा जिसमें वह संतुष्ट दिखे। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ केडी गुप्ता, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत, नरेंद्र सिंह, सचिन, रेनू चौहान, अचोस, कामना, अरविन्द राठौर, आदि मौजूद रहे।

2 thoughts on “कायाकल्प की टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,,परखी व्यवस्था,, दिए आवश्यक निर्देश”

  1. Usually I do not read article on blogs, however I would like to say that this write-up very compelled me to take a look at and do so! Your writing taste has been amazed me. Thanks, quite nice post.

    Reply

Leave a Comment