दूधिया रोशनी से जगमगायेगा लखनऊ का केडी सिंह बाबू स्टेडियम ,,,

KD Singh Babu Stadium of Lucknow will shine with milky light.

अगले माह से खिलाडिय़ों को मिलेगी डे-नाइट क्रिकेट की सुविधा

(एस.एम. अरशद)

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं की मेजबानी का गवाह बन चुके केडी सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अगले माह से खिलाडिय़ों को दूधिया रोशनी में क्रिकेट मैच खेलने का आनंद उठा सकेंगे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है जो अगले महीने फरवरी के अंत तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा 13 करोड़ 22 लाख 35 हजार की लागत से स्टेडियम में 50-50 मीटर के चार पोल लगाए जाएंगे प्रत्येक पोल में 51 लाइट होगी पूरे स्टेडियम में 1500 लक्स की रोशनी में खिलाड़ी अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे वैसे तो पूरे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जीर्णोद्वार और विकास का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जिसमें जॉगिंग ट्रेक, ताइक्वांडो हाल ,वाली बाल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, स्टेडियम की बाउंड्री वॉल , मिनी ऑडिटोरियम मल्टीपरपज हाल सहित अनेकों कार्य किए जा रहे हैं जिस पर उत्तर प्रदेश खेल सरकार द्वारा लगभग 38 करोड़ 51 लाख 57हजार रुपए खर्च करके केडी सिंह बाबू स्टेडियम को सजाया और संवारा जा रहा है जहां खिलाड़ी प्रत्येक खेल का भरपूर मजा उठा सकते हैं प्रत्येक कार्य अंतिम चरणों में है । ज्ञात हो की वर्ष 1957 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम अपने वजूद में आया जहां पहली बार वर्ष 1976 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टेस्ट मैच का आयोजन 21 से 23 नवंबर की बीच किया गया उसके बाद यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने का सिलसिला होना जारी रहा 18 से 22 जनवरी 1994 के बीच भारत और श्रीलंका के बीच पुरूष टेस्ट मैच का आयोजन किया गया जबकि 27 अक्टूबर 1989 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पुरुष वनडे मुकाबला खेला गया 14 से 17 जनवरी 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टेस्ट मुकाबला खेला गया जबकि 5 दिसंबर 1995 में भारत इंग्लैंड के बीच महिला वन डे मैच का आयोजन किया गया जबकि अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय मैच 1 दिसंबर 2005 में भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे मुकाबला खेला गया। इसी स्टेडियम पर डिसएबल्ड ( दिव्यांग) विश्व कप क्रिकेट का भी आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है जबकि रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला नेत्रहीन क्रिकेट मैच भारत पाकिस्तान वेटरन क्रिकेट सीरीज एवम शीश महल जैसी नामी गिरामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं का गवाह केडी सिंह बाबू स्टेडियम बन चुका है फ्लैड लाइट लगने के बाद एक बार फिर से यहां पर एक से बढ़कर एक मुकाबला होने की उम्मीद है फ्लॉड लाइट लगने से राजधानी के तमाम क्रिकेटर एवं खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है वह बेसब्री से बाबू स्टेडियम में फ्लड लाइट को जलते हुए देखना चाहते हैं । उत्तर प्रदेश में सबसे पहले डे नाइट में क्रिकेट खेलने की सुविधा कानपुर के ग्रीन पार्क में हुई उसके बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व स्तर की फ्लड लाइट लगी उसके बाद राजधानी लखनऊ में लोकल स्तर पर बहुत सारे ग्राउंड में नाइट क्रिकेट में खेलने की सुविधा खिलाडिय़ों को मिलने लगी जिसमें सबसे पहले साइन ग्रीन क्रिकेट ग्राउंड में फ्लड लाइट लगी उसके बाद माइक्रोलिट जिम खाना , करियर स्टेडियम, मल्टी एक्टिविटी सेंटर, पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर भी नाइट में क्रिकेट खेलने की सुविधा उपलब्ध है वही उत्तर रेलवे स्टेडियम पर राष्ट्रीय स्तर की फ्लड लाइट लगी है जहां पर क्रिकेटर नाइट में खेलने का आनंद उठा सकते हैं लेकिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लड लाइट लगाई गई है। फ्लड लाइट के लिए 250 किलो वाट के तीन जनरेटर लगाए गए हैं।

अजय कुमार सेठी क्रिड़ाधिकारी केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने कहा

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले प्रत्येक प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान की जाएगी प्रत्येक चीजों पर निगरानी के लिए पूरे स्टेडियम को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है जिसमें किसी भी अनहोनी घटना से होने से बचा जा सके स्टेडियम में सुंदरीकरण के साथ-साथ खेल के प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक कार्य को बारीकी के साथ कराया जा रहा है डे नाइट क्रिकेट के लिए अभी बुकिंग की राशि तय नहीं हुई है जल्द ही शाषन स्तर पर बैठक करके बुकिंग राशि निर्धारित की जायेगी, खिलाडिय़ों के लिए वॉशरूम की संख्या भी बढ़ाई जा रही है एवं उनका नए सिरे से दुरुस्त कराया जा रहा है खिलाडिय़ों के रहने के लिए डॉरमेट्री पहले ही दुरुस्त की जा चुकी है। एथलीटों के लिए जॉगिंग ट्रेक का कार्य भी अंतिम चरणों में है तीन से चार महीने के भीतर स्टेडियम के बचे हुए सभी कार्य पूरे कर दिए जाएंगे जिससे खिलाडिय़ों को कोई भी सुविधा न हो क्रिकेट की पिच को भी नए सिरे से संवारा और बनाया जाएगा।

Leave a Comment