खतौली उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने दाखिल किया नामांकन,,, केंद्रीय मंत्री समेत अन्य लोग रहे मौजूद

(रिपोर्ट – विजय सैनी )

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नामांकन पत्र दाखिल करने जाते हुए


उल्लेखनीय है कि यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा के विधायक विक्रम सैनी के दो साल की सज होने के बाद यहाँ पर उपचुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने यहाँ से विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान यूपी सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व कुँवर ब्रजेन्द्र सिंह समेत अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment