Loksabha election 2024 result । उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित सीट में शुमार अमेठी में आज भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।। यहाँ से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के एल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को लगभग काफी पीछे छोड़ते हुए बड़ी बढ़त बना रखी है । अभी भी यहाँ पर मतगणना जारी है। अमेठी में मिल रही बढ़त के बाद के एल शर्मा ने इसका पूरा श्रेय कांग्रेस परिवार व अमेठी की जनता को दिया है। तो वहीं प्रियंका गांधी ने अमेठी जीत के बाद एक पुरानी फोटो के साथ पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा था आप जरूर जीतेंगे।
के एल शर्मा ने जीत के बाद कही यह बात
अमेठी लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद के एल शर्मा भावुक हो गए और उन्होंने अपनी जीत का श्रेय गांधी परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद मेरी जीत का श्रेय गांधी परिवार का है,यह गांधी परिवार की धरती है राजीव गांधी की धरती है, मुझ पर जो ज़िम्मेदारी गांधी परिवार ने सौंपी उसे मैने पूरा किया,और इसे पूरा करने में यहां के अमेठी निवासियों, सपा, कांग्रेस सभी गठबंधन साथियों का योगदान है,अमेठी ने बता दिया है कि यहां विनम्रता चलेगी, यहां उदंडता नही चलेगी।
मैं इस जीत के लिए यहां की जनता का और गांधी परिवार का आभार व्यक्त करता हूं ।
प्रियंका गांधी ने दी बधाई, कहा किशोरी भैया मुझे पूरा यकीन था,,