Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाल श्रम रोकने के लिए श्रम विभाग ने की छापेमारी,,

Jalaun news today ।जालौन नगर में बाल श्रम रोकने के लिए श्रम विभाग की टीम ने छापामारी की। छापामारी के दौरान टीम को दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम करते हुए चार बाल श्रमिक मिले। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिक मिलने पर व्यापारियों को नोटिस थमाकर एक सप्ताह में जबाब मांगा गया है।
मंगलवार को श्रम विभाग की टीम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा, एएचटीयू टीम प्रभारी अनिल कुमार ने बाल श्रम रोकने के लिए नगर में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने देवनगर चौराहे पर लगे छोला भटूरा की दुकान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में संचालित टायर की दुकान और लौना मार्ग पर संचालित आटो पार्ट्स समेत आधा दर्जन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी की कार्रवाई की। छापामारी के दौरान टीम को छोला भठूरा की दुकान पर दो व टायर की दुकान पर दो बाल श्रमिक काम करते हुए मिले। टीम ने काम करते मिले बाल श्रमिकों से पूछताछ की और उनकी डिटेल से संबंधित प्रपत्र भरे। टीम ने बाल श्रम करते मिले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को बाल श्रमिकों से काम कराने के लिए कारण बताओ नोटिस थमाया है। साथ ही एक सप्ताह में नोटिस का जबाब देने को कहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि आज दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चार बाल श्रमिक काम करते हुए मिले हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों को नोटिस दिया गया है। नोटिस के जबाव के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment